IND vs WI: Virat Kohli and Company salutes Chris Gayle on his last ODI match | वनइंडिया हिंदी

2019-08-14 4

Chris Gayle bid farewell to international cricket with his final ODI innings against India. Chris Gayle played a blistering knock by scoring 72 runs off 41 balls. He his 8 fours and 5 sixes in one of the most memorable innings of his career. As soon as Gayle got out, whole Indian team along with captain Virat Kohli came to congratulate him on his illustrious ODI career. All these scenes were enough for cricket fans to give them a signal that Gayle has played last innings for West Indies.

क्रिस गेल, एक ऐसा क्रिकेटर जिसने अपने पूरे करियर गेंदबाजों के मन में खौफ पैदा करके रखा था। एक ऐसा क्रिकेटर जिसे दुनिया यूनिवर्स बॉस के नाम से जानती है। लेकिन अब हमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेल का जलवा नहीं दिखेगा। बुधवार को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा मैच गेल का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच साबित हुआ। हालांकि मैच से पहले किसी को इसकी जानकारी नहीं थी की ये गेल का आखिरी मैच है। गेल इस मैच में अपने चिरपरिचित अंदाज में दिखे, और उन्होंने 41 गेंद में 72 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के जड़ डाले। गेल जैसे ही आउट हुए, तो टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी उन्हें उनके बेहतरीन करियर पर बधाई देने के लिए उनके पास आ गए।

#ViratKohli #ChrisGayle #INDvWI